
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा पंप ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन:-
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग , बिहार पटना के अन्तर्गत पम्प ऑपरेटर के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है जो वेबसाइट www.btsc.bihar.gov.in पर दिनांक 12/12/2025 से 12/01/2026 तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं।
पद का नाम:- पंप ऑपरेटर
वेतन:-सातवें वेतन संरचना के अनुसार 35000+ महीने की सैलरी होने वाला है।
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:-मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी में उत्तीर्ण । साथ ही किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 2 वर्ष का ( ITI ) मशीनिस्ट या फीटर ट्रेड की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
पदों का विवरण निम्नलिखित प्रकार का है:
अनारक्षित (general)-77, महिला-27
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)-19, महिला-6
अनुसूचित जाति(SC)-31, महिला-10
अनुसूचित जनजाति(ST)-02, महिला-00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग(EBC)-33, महिला-11
पिछड़ा वर्ग (OBC)-23, महिला-08
पिछड़े वर्गों की महिला (WBC)- 06
कुल पद -191 +62 =253
बिहार राज्य के मूल निवासी महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही दीव्यागं के लिए (जो बिहार राज्य के मूलनिवासी हैं) निम्नलिखित प्रकार के आरक्षण है
VH-03,HH-03,OH-01,MH-02
स्वतंत्रता सेनानियों के पोता /पोती/ नाती/ नातिन के लिए आरक्षण(जो बिहार राज्य केमल निवासी हैं)।- 04
नोट:-दिव्यांगता की प्रकृति इस प्रकार दर्शीयी गई है :-VH दृष्टि दिव्यांग HH मूक बधिर दिव्यांग OH चलन दिव्यांग MH मनोविकार दिव्यांग
आयु सीमा:-
01/08/2025 को न्यूनतम आयु 18 बर्ष होना चाहिए।
अधिकतम उम्र सीमा
सामान्य वर्ग -पुरुष -37 ,महिला -40 बर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग(पुरुष/महिला)-40 बर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला)-42
बिहार सरकार द्वारा आयु में आरक्षण ( बिहार के मूल निवासी के लिए)
OBC वालो लिए 3 बर्ष
SC/ST वालों के लिए 5 बर्ष
दूसरी राज्य वालों के लिए किसी भी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा उनको जनरल सीट से ही फाइट करना पड़ेगी।
आवेदन शुल्क:-
प्रत्येक अभ्यर्थी को मात्र 100 /एक सौ रुपए जमा करना है।
अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कर्ड/नेट बैंकिंग/UPI/के माध्यम से ऑनलाइन Online ही जमा करना होगा। और रसीद अपने पास रखना होगा।
चयन प्रक्रिया:-पंप ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगी।
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की मेधा सूची में निम्नलिखित प्रकार से तैयार किया जायेगा।
लिखित प्रतियोगी परीक्षा( computer based test ) के लिए पूर्णांक- 100 अंक
लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोग सभी अभ्यर्थियों के लिए Computer Based Test के मायम से
लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा ।
परीक्षा का पाठ्यक्रम:-
(自) प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न -पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
(6) परीक्षा की अविध दो घंटे की होगी और कुल अंक 100 होंगे ।
(6) परीक्षा में ITI (Machinist/Fitter) एवं मैट्रिक/ दशम स्तर तक के प्रश्न होंगे, जिसमें 30 प्रश्न Machinist, 30 प्रश्न Fitter, 20 प्रश्न गणित (मैट्रिक-BSEB) के स्तर के) एवं 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे । प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।
() अधियाची विभाग दारा निर्धारित ITI(Machinist/Fitter) स्तरीय तथा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति निर्धारित मैट्रिक/ दशम् स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेगें। उक्त पाठ्यक्रम आयोग के ( Website) पर अलग से प्रकाशित किया जाएगा।
(e) उक्त परीक्षा एक से अधिक पालियों में Computer Based Test के माध्यम से आयोजित किया जाएगा एवं एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम समानीकरण (नॉर्मलाइजेशन) की प्रक्रिया अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।
(6) परीक्षा में गलत उतर के लिए लए नकारात्मक अंकन (Negative Marking) लागू किया जायेगा ।
सही उतर हेतु 01 अंक देय होगा एवं प्रत्येक गलत उतर हेतु (0.25) काटा जाएगा ।
(B) उक्त परीक्षा के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की समानीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाते हुए Score Card प्रकाशित किया जाएगा ।
(h) कर्मिक एवं प्रशासिनक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प प संख्या-2374, दिनाक-16.07.2007 एवं सामाचार प्रशासनिक विभाग, बिहार बहार के संकल्प झापांक-962, िदनाक-22.01.2021 के दारा लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए लए 40%, पिछड़ा वर्ग लिए 36,.5%, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातियों, महिला तथा नि:शक्ता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त पाल करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रतियोगी परीक्षा से बाहर हो जायेंगे।
(ii) नियमानुसार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण Qualified अभ्यर्थियों को विज्ञापन के वर्णित प्रावधान के अनुसार मेधा सूची तैयार कर दस्तावेज सत्यापन document verification हेतु आमंत्रित किया जाएगा।