
UP Lekhpal application Form 2025-26: यूपी लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती ! सिर्फ ये अभ्यर्थी भर पाएंगे फॉर्म! देखें पूरी योग्यता
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है , उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल भर्ती 2025-26 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य में कुल 7994 लेखपाल पदों को भरा जाएगा। खास बात यह है कि इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने UP PET 2025 परीक्षा क्वालीफाई की है।
महत्वपूर्ण तिथियां हुआ जारी:-
यूपीएसएस एससी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार,ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 तय की गई है।नोटिफिकेशन 16 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है।
आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार upsssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
यूपी लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती :-
भर्ती प्राधिकरण :-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC),
पद का नाम:- राजस्व विभाग लेखपाल,
विज्ञापन संख्या:- 02 Exam/2025,
परीक्षा का नाम :-लेखपाल मुख्य परीक्षा 2025,
कुल पद:- 7994
आवेदन प्रक्रिया :-ऑनलाइन ,
नौकरी का स्थान:- उत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइट:-upsssc.gov.in
UP Lekhpal Eligibility 2025: पात्रता और आयु सीमा:-
यूपी लेखपाल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी –
उम्मीदवार के पास UP PET 2025 का वैध स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है।
मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) या समकक्ष योग्यता जरूरी है।
न्यूनतम आयु 18 वर्ष तक है।
अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आरक्षण व आयु सीमा मे छूट:-आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास 28 जनवरी तक सभी आवश्यक शैक्षणिक और आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध हो। आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । EWS श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी प्रमाण मान्य होगा।
आवेदन शुल्क:-
आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए ₹25 निर्धारित किए गए हैं।
UP Lekhpal Selection Process 2025: चयन कैसे होगा?
यूपी लेखपाल भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025
लेखपाल मुख्य परीक्षा 2025
PET परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों के PET में शून्य या नेगेटिव मार्क्स होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।
लेखपाल मुख्य परीक्षा 2025:-लेखपाल मुख्य परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी । जिसमें 100 question पूछे जाएंगे। प्रत्येक क्वेश्चन एक नंबर का रहने वाला है । और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे। तथा माइनस मार्किंग भी रहेगा। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम:-
लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होगे तथा समयावधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा , तथा प्रत्येक गलत उतर के लिए ऋणात्मक अंक का प्रावधान है । जो प्रश्न के अंक का 25 प्रतिशत अर्थात 1/4 होगा।
पाठ्यक्रम :-
1-भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
2-भारतीय राज्य व्यवस्था एवं भारतीय संविधान
3-भारत एवं विश्व का भूगोल
4-भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास
5-ग्राम समाज एवं विकास
6-राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिकी घटनाएं
7-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
8-पर्यावरण पारिस्थितिकी एवं आपदा प्रबंधन
9-डाटा इंटरप्रिटेशन
10-सामान्य हिंदी
11-कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी
12-उत्तर-प्रदेश से संबंधित जानकारी (संस्कृत वास्तुकला त्योहर लोक नृत्य साहित्यिक) इत्यादि के बारे में।
UP Lekhpal Application Form 2025: ऐसे ,करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ले ऑफिशियल upsssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
अब होमपेज पर “All Notification/Advertisements” सेक्शन में जाएं।
फिर UP Lekhpal Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब Apply Online पर क्लिक कर PET Score Registration Number या मोबाइल OTP से लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें।
फोटो, हस्ताक्षर जैसे आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
कितनी मिलेगी सैलरी?
यूपी लेखपाल राज्य सरकार का अहम प्रशासनिक पद है। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतनमान ₹21,700 से ₹69,100 और ग्रेड पे ₹2,000 तक होगा।
इसके अलावा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA), गृह किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA), मेडिकल सुविधा, पेंशन, समूह बीमा जैसी कई सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
